MAA...... माँ

*"माँ... माँ कुछ नहीं समझती... हमेशा टोकती रहती है... उसकी वजह से मेरी ज़िंदगी बर्बाद हो रही है!"* यह शब्द थे आरव के, जो अपने कमरे का दरवाज़ा जोर से पटककर बाहर निकल गया था। उसकी माँ, सुधा, चुपचाप खड़ी रहीं… होंठ कांपते रहे, पर आँखों से कोई आँसू नहीं निकला। शायद अब आँसू भी थक चुके थे। *🌸 एक माँ की शुरुआत* सुधा एक साधारण गाँव की महिला थीं। पति की अचानक मौत के बाद, उन्होंने मजदूरी कर-करके आरव को पढ़ाया। कभी ईंट उठाई, कभी लोगों के बर्तन मांजे, पर बेटे को स्कूल से कभी छुट्टी नहीं लेने दी। जब लोग कहते – *“इतनी पढ़ाई का क्या करेगा तेरा बेटा?”*, सुधा सिर्फ मुस्कुराकर कहती – *“मेरा आरव एक दिन अफसर बनेगा… और मैं गर्व से कहूँगी – ये मेरा बेटा है।”* *📚 स्कूल से कॉलेज तक का सफर* आरव तेज़ था, पढ़ाई में अच्छा। सुधा ने अपना सब कुछ गिरवी रखकर उसे शहर के बड़े कॉलेज में भेजा। आरव जब शहर गया, तो सुधा रोज़ मंदिर जाती, हाथ जोड़ती — *“हे भगवान, मेरे बेटे को कामयाब बना देना, चाहे मुझे रोटी के एक टुकड़े के लिए तरसना पड़े।”* लेकिन शहर जाकर आरव बदलने लगा। अब उसे माँ के कपड़े पुराने लगते, उसकी भाषा श...